महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आ रही. दौंड तालुका के यवत में दो गुटों के बीच तनाव पैदा हो गया. बताया जा रहा है कि एक वॉट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट के कारण तनाव पैदा हुआ. इस तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की है. बीते शुक्रवार 25 जुलाई की सुबह यवत में एक समुदाय के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसके बाद तणावपूर्ण माहौल बना गया था...जिसके बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सख्त एक्शन लिया है..अब चश्मदीद ने बताया वो हिला डालेगा. <br /> <br />#PuneViolence #EyewitnessStatement #YavatViolence #MaharashtraNews #PuneYavatViolence #TensionInYavat #ChaosInYavat #PuneClash #ViolentClashPune #MaharashtraHindiNews #PuneCrime #PunePolice #PuneNews #LatestNews #RiotNews #BreakingNews #NewsInHindi #MaharashtraBreaking<br /><br />~HT.318~ED.276~PR.338~